Monday , April 29 2024

बासिल थम्पी के विकटों के ‘पंच’ से पहली बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची केरल

बासिल थम्पी के पांच विकेट के दम पर केरल ने राणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल गुजरात को 113 रनों से करारी शिकस्त देते हुए पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. 195 रनों के मिले लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम महज 81 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह केरल की टीम ने जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 18 रन पर ही चार विकेट खो दिए. गुजरात की टीम इस शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही.

दो बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. राहुल शाह ने नाबाद 33 रन बनाए जबकि ध्रूव रावल ने 17 रनों का योगदान दिया.

केरल की ओर से थम्पी के अलावा संदीप वारियर ने चार विकेट चटकाए. थम्पी ने गुजरात की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन केरल ने अपनी दूसरी पारी में 171 रन बनाकर गुजरात को 195 रनों का लक्ष्य दिया था. केरल ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे और गुजरात को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर दूसरी पारी में 23 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch