Tuesday , September 10 2024

बजट 2019 : 12 करोड़ किसान परिवारों के लिए बड़ा ऐलान, हर साल मिलेगी 6 हजार रुपये की सीधी मदद

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस बजट 2019-20 में किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की. वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की शुरुआत कर रहे हैं. इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को फायदा किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. इससे 12 करोड़ किसानों परिवारों को फायदा होगा. इसका पैसा सीधा किसानों के खाते में आएंगे.

गोयल ने कहा कि यह योजना एक दिसंबर 2018 से लागू होगी और किसानों को दो हजार रुपये की पहली पहली किस्‍त जल्‍द मिलेगी. सरकार दो-दो हजार रुपये की तीन किश्‍तों में यह पैसा सालाना देगी. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार इस निधि का पूरा खर्च उठाएगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch