Saturday , September 14 2024

पटना में आरएलएसपी कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज, कुशवाहा कर रहे थे मार्च का नेतृत्व

पटना। राजधानी पटना में आरएलएसपी पार्टी ने शनिवार को सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया था. लेकिन इस आक्रोश मार्च के दौरान आरएलएसपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरएलएसपी नेताओं पर जमकर लाठियां बरसायी. बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को भी चोंटें आई है.

दरअसल, बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर आरएलएसपी पार्टी ने राजधानी पटना में आक्रोश मार्च का आयोजन किया था. यह मार्च गांधी मैदान से राज भवन जा रहा था. लेकिन पटना के डाकबंगला चौराहा पर पुलिस और आरएलएसपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्तओं पर लाठीचार्ज कर दी. कई कार्यकर्ताओं को चोंटें आई है.

Bihar police lathi charge on Rlsp workers in Patna

लाठीचार्ज में आरएलएसपी के कई कार्यकर्ताओं को चोंटें आई है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने भी दावा किया है कि उनके ऊपर भी लाठियां चलाई गई. वहीं, उनकी तबीयत बिगड़ने की भी खबर मिली है. और उन्हें इलाजे के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है. आरएलएसपी कार्यकर्ताओं की भीड़ पर पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch