Thursday , September 12 2024

ऋषि कुमार शुक्‍ला सीबीआई के नए डायरेक्‍टर बनाए गए

नई दिल्‍ली। सीबीआई को उसका नया मुख‍िया म‍िल गया है. ऋषि कुमार शुक्‍ला अब सीबीआई के नए डायरेक्‍टर होंगे. केब‍िनेट की न‍ियुक्‍ति सम‍िति‍ ने उनके नाम को मंजूरी दे दी गई. चार्ज संभालने के बाद उनका कार्यकाल दो साल का होगा. आलोक वर्मा राकेश अस्‍थाना के विवाद के बाद ये पद खाली था.

ऋषि कुमार शुक्‍ला 83 बैच के अफसर हैं. इससे पहले सीबीआई प्रमुख की न‍ियुक्‍ति‍ को लेकर हुई बैठकों में कोई नतीजा नहीं न‍िकल सका था. केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) का निदेशक चुनने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में प्रस्तावित नामों को लेकर समिति के सदस्य कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के एतराज के बावजूद केंद्र जल्द ही एजेंसी के अगले प्रमुख के नाम की घोषणा कर सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि समझा जाता है कि तीन सदस्यीय चयन समिति की दूसरी बैठक के दौरान सरकार ने ऐसे कुछ अधिकारियों के नाम सामने रखे, जिन्हें सीबीआई निदेशक पद पर नियुक्ति के योग्य माना गया है. उन्होंने बताया कि हालांकि इन नामों पर खड़गे ने आपत्ति जाहिर की. खड़गे तीन सदस्यीय समिति का हिस्सा हैं.

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) का निदेशक चुनने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में प्रस्तावित नामों को लेकर समिति के सदस्य कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के एतराज के बावजूद केंद्र जल्द ही एजेंसी के अगले प्रमुख के नाम की घोषणा कर सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि समझा जाता है कि तीन सदस्यीय चयन समिति की दूसरी बैठक के दौरान सरकार ने ऐसे कुछ अधिकारियों के नाम सामने रखे, जिन्हें सीबीआई निदेशक पद पर नियुक्ति के योग्य माना गया है. उन्होंने बताया कि हालांकि इन नामों पर खड़गे ने आपत्ति जाहिर की. खड़गे तीन सदस्यीय समिति का हिस्सा हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch