Friday , May 17 2024

विराट कोहली ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए टाला खेल पुरस्कार समारोह

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल है. देशभर से इसे लेकर प्रतिक्रिया आ रही हैं और सभी लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ.
यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ.

पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो जारी किया है जिसे हमले से पहले शूट किया गया था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.
पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो जारी किया है जिसे हमले से पहले शूट किया गया था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.

इस कायराना हमले से पूरे देश में गुस्सा है, जिसे लेकर देशभर में जगह-जगह इस हमले को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अब इस हमले की कड़ी निंदा की है.
इस कायराना हमले से पूरे देश में गुस्सा है, जिसे लेकर देशभर में जगह-जगह इस हमले को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अब इस हमले की कड़ी निंदा की है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बीते दिन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके साथ ही उन्होंने शाम को एक बड़ा एलान भी कर दिया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बीते दिन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके साथ ही उन्होंने शाम को एक बड़ा एलान भी कर दिया.

इस दिल तोड़ देने वाले हमले के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले आरपी-एसजी खेल पुरस्कार समारोह को टाल दिया.
इस दिल तोड़ देने वाले हमले के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले आरपी-एसजी खेल पुरस्कार समारोह को टाल दिया.

आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर साल भर में खेल के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को दिए जाते हैं. ये पुरस्कार शनिवार को दिए जाने थे. लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.
आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर साल भर में खेल के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को दिए जाते हैं. ये पुरस्कार शनिवार को दिए जाने थे. लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.

कप्तान विराट ने ट्वीट किया, ''आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर्स का कार्यक्रम टाला जाता है. दुख की इस घड़ी में सारा देश गमगीन है. हम भी उसमें शामिल हैं. ऐसे में हम शनिवार को होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं.''
कप्तान विराट ने ट्वीट किया, ”आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर्स का कार्यक्रम टाला जाता है. दुख की इस घड़ी में सारा देश गमगीन है. हम भी उसमें शामिल हैं. ऐसे में हम शनिवार को होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं.”

विराट के अलावा गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस दुख की घड़ी में एक सुर में आवाज़ उठाई है.
विराट के अलावा गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस दुख की घड़ी में एक सुर में आवाज़ उठाई है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch