Sunday , May 5 2024

सरकार का बड़ा फैसला, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों को अब मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा

नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान से बढ़े तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब भारतीय वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

                                         14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद. फाइल फोटो

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया था. इस आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद से ही पाकिस्‍तान के साथ आतंकवाद को लेकर तनाव कायम है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch