Saturday , November 23 2024

अमेरिका ने दिया पाकिस्तान को झटका, नागरिकों को 5 साल की जगह सिर्फ 3 महीने का मिलेगा वीजा

नई दिल्ली। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर में निंदा का सामना कर रहे पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. अमेरिका ने पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों की वीजा की समय सीमा को घटा दिया है. नए नियम के मुताबिक, अब अमेरिका आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को सिर्फ 3 महीने का ही वीजा मिलेगा.

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी नागरिकों को 5 साल का वीजा दिया जाता था. अमेरिका की ओर से उठाए गए इस कदम को पाकिस्तान के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

दरअसल, इससे पहले आतंकवाद को लेकर भी पाकिस्तान को अमेरिका ने खरी-खोटी सुनाई थी और पाक की सरजमीं पर आतंकवाद को पनाह न देने के चेतावनी दी थी.  अमेरिका ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर हुए एयर स्ट्राइक पर भी भारत का साथ दिया था और जैश के आंतकी कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को जायज ठहराया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch