Thursday , May 16 2024

पाकिस्तानी F-16 ने 40-50 KM दूर से 4-5 AMRAAM से भारतीय विमानों को बनाया था निशाना

नई दिल्ली। बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत की सीमा में घुसने के कोशिश की. इसके लिए ना सिर्फ उसने एफ-16 का उपयोग किया, बल्कि भारत के सुखोई-30 और मिग-21 को निशाना बनाकर चार से पांच मिसाइल भी दागे. अपने इस मंसूबे में वह असफल रहे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान ने हवा में लगभग 40 से 50 किलोमीटर की दूरी से हमले की कोशिश की. इसके लिए उसने 4 से 5 अमेरिकी मिसाइल (AMRAAM) का उपयोग किया. पाकिस्तान के पास जितने लड़ाकू विमान हैं उसमें से सिर्फ एफ-16 में ही इस मिसाइल से हवा में हमला करने की क्षमता है. ज्ञात हो कि पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि उसकी वायुसेना ने एफ-16 का उपयोग किया है.

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के दावों को गलत साबित करने के लिए भारतीय सेना ने उन इलाकों की गहन तलाशी की है, जहां AMRAAM के गिरने की संभावना है. साथ ही सूत्र ने यह भी कहा कि मिसाइल के और भी टुकड़े मिल जाने के बाद पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो जाएगा, जिसमें वह लगातार यह कह रहा है कि उसने एफ-16 का इस्तेमाल नहीं किया है.

ज्ञात हो कि 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के रजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय सेना के ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसमें वह असफल रहे. इस दौरान भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया और पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया.

सूत्र ने इस बात की संभावना जतायी है कि पाकिस्तान की मंशा भारतीय सेना के ब्रिगेड को नष्ट करने की थी. भारत की तरफ से अमेरिका के रक्षा विभाग को भी AMRAAN के टुकड़े को सबूत के तौर पर पेश किया गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch