Monday , November 25 2024

चीन के लिए जासूसी कर रहा था सीआईए का पूर्व अधिकारी, खुद किया स्वीकार

वॉशिंगटन। अमेरिका में सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने चीन के लिए जासूसी करने का अपराध बुधवार को स्वीकार किया जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. जेरी चुन शिंग ली (54) को सीआईए के मुखबिरों की सूचना चीन को मुहैया कराने के संदेह में जनवरी 2018 में गिरफ्तार किया गया था.

न्याय मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ली ने वर्जीनिया के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश के समक्ष चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा सूचना मुहैया कराने के लिए षड्यंत्र रचने का अपराध स्वीकार किया.

ली ने 2007 में सीआईए छोड़ दिया था और वह हांग कांग चला गया था. न्याय मंत्रालय ने अनुसार चीन के दो खुफिया अधिकारियों ने अप्रैल 2010 में ली से संपर्क किया और उसे सूचना मुहैया कराने के लिए एक लाख डॉलर देने का प्रस्ताव रखा.

ली को 23 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. उसे अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch