Wednesday , October 30 2024

चंद्रबाबू नायडू को एक और झटका, वरिष्ठ TDP नेता पेद्दी रेड्डी बीजेपी में होंगे शामिल

हैदराबाद। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ई पेद्दी रेड्डी ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. दो बार विधायक रहे रेड्डी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मेरी इच्छा है और उन्होंने (भाजपा) मुझसे शामिल होने का अनुरोध किया है. मैं सबसे चर्चा कर रहा हूं. पूरी संभावना है कि उनका (भाजपा) नेतृत्व हैदराबाद में शामिल होने का दिन और समय बताएगा.’’

टीडीपी के महासचिव रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं. उस समय पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. वरिष्ठ टीआरएस नेता एपी जितेंद्र रेड्डी, डीके अरुण और पूर्व कांग्रेस विधान पार्षद पी सुधाकर रेड्डी हाल में भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

बता दें कि कांग्रेस, बीजेपी के अलावा तीसरे मोर्चे की कवायद में लगे तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश की सत्ता से हाथ धोना पड़ा था. 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस ने जबरदस्‍त सफलता हासिल की. वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 में से 152 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं सूबे में लोकसभा की 25 सीटों में 22 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रत्‍याशी जीते. जगन मोहन रेड्डी की इस जीत ने न केवल तेलगू देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस को हासिए पर खड़ा कर दिया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch