Tuesday , May 14 2024

दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय में बम होने की अफवाह, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के हेडक्वार्टर में एक शख्स ने बम होने की फर्जी सूचना दी. दिल्ली पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को एक शख्स ने बीजेपी मुख्यालय के कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा कि बीजेपी मुख्यालय में बम है.

दिल्ली पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह कॉलर की लोकेशन कर्नाटक के मैसूर की है. विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है शख्स

दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बीजेपी हेडक्वाटर को बम से उड़ाने की कॉल की गई. यह कॉल तकरीबन 11 बजे की गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुख्यालय की जांच की, जिसके बाद पता चला कि कॉलर मैसूर का रहने वाला है.

कहा जा रहा है कि कॉलर मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इससे पहले भी शख्स कई बार इस तरह की कॉल कर चुका है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch