शाकिब अल-हसन के हरफनमौला प्रदर्शन से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान पर बुलंद जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश सेमी-फाइनल की रेस में बना हुआ है. अब शाकिब अल-हसन की निगाहें दो जुलाई को भारत के साथ होने वाले मैच पर टिकी हैं. दरअसल बांग्लादेश उस मैच में भी 2007 के वर्ल्ड कप जैसा प्रदर्शन करने का इच्छुक है. उल्लेखनीय है कि 2007 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हरा दिया था.
इस संबंध में शाकिब ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”भारत शीर्ष क्रम में बना हुआ है. वे कप के प्रबल दावेदारों में हैं. ऐसे में उनके खिलाफ राह आसान नहीं होगी लेकिन हम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. अनुभव से मदद जरूर मिलती है लेकिन दुनिया में केवल वही काफी नहीं है. हम भारत को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे. उनके पास वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं जो अपने दम पर मैच जिताने में सक्षम हैं. लेकिन मैं ये कहना चाहूंगा कि हमारे पास भी सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स हैं और मेरा यकीन है कि हम पर्याप्त रूप से मजबूत टीम हैं.”
"We've a very important game coming up against India. They're someone who is looking at the title."
Bangladesh have put on some excellent performances, but Shakib Al Hasan isn't looking too far ahead. #CWC19 | #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/hJxAbYZlbV
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 25, 2019
शाकिब का दमदार प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि सोमवार को शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां रोज बाउल में खेले गए विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया. गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली. उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया.