Wednesday , April 24 2024

माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं नुसरत जहां

17वीं लोकसभा में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल से चुनाव जीतने वाली बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां मंगलवार को संसद शपथ लेने पहुंची. एक्ट्रेस से सांसद बनी दोनों स्टार्स ने शपथ लेने के बाद स्पीकर ओम ब‍िड़ला के पैर छूकर आशीर्वाद ल‍िया.

माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं नुसरत जहां

संसद सत्र में नुसरत जहां पारंपर‍िक अंदाज में नजर आईं. न्यूलीवेड नुसरत ने माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहना हुआ था.
  • माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं नुसरत जहां

    बता दें नुसरत जहां ने ब‍िजनेसमैन न‍िख‍िल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम स‍िटी में शादी की है. शादी में व्यस्तता के चलते नुसरत जहां संसद सत्र के पहले द‍िन शपथ लेने नहीं पहुंच सकी थीं.

    माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं नुसरत जहां

    नुसरत की शादी में उनकी करीबी दोस्त मिमी चक्रवर्ती भी नजर आई थीं. दोनों ही स्टार को सोशल मीड‍िया पर इस वजह से काफी ट्रोल किया गया था. यूजर्स का कहना था कि शादी और र‍िसेप्शन के लिए नुसरत जहां के पास समय है लेकिन संसद में शपथ लेने के लिए वक्त नहीं.

    माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं नुसरत जहां

    एक यूजर ने ल‍िखा, जब आपको संसद सत्र के बारे में पता था, फिर तो शादी की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता था. ये हैं कोलकाता की सांसद. जो शादी में व्यस्त हैं. आप कैसे ज‍िम्मेदारी न‍िभा सकती हैं.

    माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं नुसरत जहां

    संसद में शपथ लेने पहुंची मिमी चक्रवर्ती स‍िम्पल सूट में नजर आईं. मिमी ने शपथ लेने के बाद स्पीकर ओम ब‍िड़ला के पैर छूकर आशीर्वाद ल‍िया.

  • माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं नुसरत जहां

    नुसरत जहां और न‍िखिल की शादी की बाद 5 जुलाई को र‍िसेप्शन का इंतजाम किया गया है. पार्टी में टॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्त‍ियों के पहुंचने की उम्मीद है. नुसरत तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं, ऐसे में राजनीत‍िक जगत के द‍िग्गजों का आना भी तय माना जा रहा है.

  • माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं नुसरत जहां

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch