Saturday , November 23 2024

कर्नाटकः बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले-विधानसभा में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता’

बेंगलुरु। कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बागी विधायकों ने स्वागत किया. राज्य में सत्ताधारी 15 बागी विधायकों के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई है. लेकिन स्पीकर द्वारा इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में गया था और बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को बागी विधायकों पर नियमानुसार फैसला लेने का निर्देश दिया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर द्वारा फैसला लिए जाने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई में मौजूद बागी विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, हम सभी एक साथ हैं, हम अपने निर्णय पर अडिग है. विधानसभा में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है’

ANI

@ANI

Rebel MLAs in : We honour Supreme Court’s verdict. We all are together. We stand by our decision. There is no question of going to the Assembly.

View image on Twitter
26 people are talking about this
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch