Saturday , November 23 2024

यूपी: ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी हैंडलर का गुर्गा, करता था लोगों को गुमराह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने 25000 रुपये के इनामी बदमाश सौरभ शुक्ला उर्फ शिब्बू शुक्ला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. सौरभ पर आरोप है कि वो भारत में रहकर पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं के लिए लोगों को गुमराह करने के साथ ही पैसों का लेन देन करता था.

बीते रविवार को एटीएस ने झांसी के उल्दन में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 1000 डेटोनेटर और 5000 जिलेटिन रॉड मिले थे. चारों आरोपियों से एटीएस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यह विस्फोटक कहां से लाए थे.

एटीएस की मानें तो मुखबिर की सूचना पर बंगरा चौराहे के पास एक बोलेरो और पिकअप गाड़ी की चेकिंग की गई. इस दौरान दोनों गाड़ियों में सवार चार लोग भागने लगे. पुलिस ने चारों को पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 1000 डेटोनेटर और जिलेटिन रॉड की 25 पेटियां मिली. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch