करण जौहर की पार्टी का वायरल वीडियो अब देशभर में मुद्दा बनकर फैल गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस ट्रोल कर रहे हैं और अपने फेवरेट सेलेब्स से सवाल पूछ रहे हैं. इसी अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा इस बात से बेहद निराश हैं कि उनके राज्य पंजाब को बॉलीवुड द्वारा बनाई गई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में ड्रग्स हेवन के तौर पर दिखाया गया. अब उन्होंने दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित बॉलीवुड कलाकारों की निंदा की और अपनी बात से पीछे हटने से भी इंकार कर दिया है. इसी बीच एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने सिरसा का सपोर्ट किया है.
पायल ने विधायक मनजिंदर एस. सिरसा का सपोर्ट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें में वो सेलेब्स पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं.
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1156798930262343680
सिरसा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि न ही मैं मिलिंद देवड़ा और न ही उनके परिवार को जानता हूं. मैंने इस वीडियो को किसी को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि बॉलीवुड के सितारों को बेनकाब करने के लिए साझा किया है जो खुद नशे में हैं फिर भी हमारे नौजवानों को नशेड़ी कहकर उनकी बदनामी करते हैं. मैं इन नशेड़ियों से कभी माफी नहीं मांगूंगा.
Manjinder Sirsa Refuses To Apologise For 'Drugs' Allegation Amid Milind … https://t.co/7GhHZAp9qu via @YouTube
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 31, 2019
बता दें कि इससे पहले सिरसा ने शाहिद कपूर स्टारर ‘उड़ता पंजाब’ पर टिप्पणी करते हुए हैशटैग उड़ता बॉलीवुड चलाया था और लिखा था फिक्शन वर्सेज रिएलिटी. देखिए किस तरह से बॉलीवुड अपने नशे की स्थिति का प्रदर्शन कर रहा है. मैंने इन सितारों द्वारा हैशटैग ड्रग एब्यूज के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है.
Neither I know @milinddeora; nor his family. I didn’t share this video to harass anyone but to expose Bollywood stars who are themselves into drugs yet defamed our youth calling them drug addict!!
I would never apologise to these drug addicts.@ANI @TimesNow @ZeeNews https://t.co/GRB4x5OICC pic.twitter.com/MIn0iPh2x0— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 31, 2019
हालांकि किसी भी कलाकार ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने सिरसा के इन दावों का खंडन करते हुए ट्वीट किया कि मेरी पत्नी भी उस शाम मौजूद थी (वीडियो में भी है) कोई भी ‘नशे की हालत’ में नहीं था, इसलिए झूठ फैलाना और जिन्हें आप नहीं जानते उन्हें बदनाम करना बंद करें. मुझे उम्मीद है कि आप बिना किसी शर्त के माफी मांगने का साहस दिखाएंगे.
Since @IshitaYadav is so furiously defending the celebs & advocating their innocence in drugs… Let us all request @karanjohar @shahidkapoor @Varun_dvn @arjunk26 @deepikapadukone to get DOPE TEST done & share report on twitter
Pls prove me wrong by dope test report Ishita Ji https://twitter.com/ishitayadav/status/1156501022216314880 …
Ishita Yadav✔@IshitaYadav
Replying to @IshitaYadav @mssirsaWere you there? Was someone you know there? You can’t go around attacking people based on conjecture.
बता दें कि अब इस मुद्दे में राजनीति के लोग भी शामिल हो गए हैं पीलीभीत के सांसद फिरोज वरुण गांधी के संसदीय सचिव ईशिता यादव ने सिरसा की प्रतिक्रिया के लिए उनकी निंदा करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें नशे में रहने या धुत होने दें. इससे आपको परेशानी क्यों हो रही है? वहीं लोगों ने सिरसा के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी है. किसी ने उनका समर्थन किया है तो किसी ने इसकी आलोचना की है.