Friday , November 22 2024

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव, प्रिंस चार्ल्स पहले से ही हैं संक्रमित

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और डाउनिंग स्ट्रीट में उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है।

बता दें यूके में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बुधवार (25 मार्च) सुबह तक बढ़कर कुल 11,600 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 578 है।

इससे पहले यूके के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि मंगलवार (24 मार्च) के आधिकारिक आँकड़ों की तुलना में कुल 1,452 मामलों की वृद्धि देखने को मिली।

News18

@CNNnews18

“Over the last 24 hours I have developed mild symptoms and tested positive for coronavirus,”British PM Boris Johnson.https://www.news18.com/news/world/british-pm-boris-johnson-tests-positive-for-coronavirus-says-he-is-in-self-isolation-2553863.html 

British PM Boris Johnson Tests Positive for Coronavirus, Says He is in Self-Isolation

Johnson said he developed mild symptoms over the last 24 hours.

news18.com

See News18’s other Tweets

गौरतलब है कि सरकार के पिछले एक बयान के अनुसार, अधिकारी कोविड-19 संक्रमण के टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) एक दिन में 25 हजार तक टेस्ट कर सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने कहा कि पूरे देशभर के स्थानीय अस्पतालों में मंगलवार (24 मार्च) तक 1.5 करोड़ फेस मास्क वितरित किए गए थे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch