Saturday , April 12 2025

चीन ने की LAC से सेना पीछे हटने की पुष्टि, विदेश मंत्री ने बतया आखिर क्‍या है इसकी वजह

बीजिंग। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में गलवन घाटी(Galwan Valley) में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAV) चल रहा गतिरोध थमता नजर आ रहा है। चीन मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने चीन के विदेश मंत्री झाओ लिजिया के हवाले से लिखा है कि चीन और भारत के बीच 30 जून को कमांडर स्तर की तीसरे दौर की बातचीत हुई थी। अब दोनों देशों के बीच हुई दो दौर की वार्ता में बनी सहमित पर दोनों पक्ष अमल कर रहे हैं।

चीनी विदेश मंत्री के बयान की टाइमिंग पर अब सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, चीन की ओर से यह बयान छह दिन बाद तब आया है, जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत हुई है। इस दौरान चीन पर तौचरफा दवाब भी भारत ने बनाया है। इसके बाद आखिरकार चीन पीछे हटने को तैयार हो गया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch