Sunday , November 24 2024

ODI में 10,000+ रन और 50+ औसत, सचिन और पोंटिंग से ऐसे आगे रहे धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 15 अगस्त की शाम में धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। धोनी का वनडे इंटरनैशनल करियर शानदार रहा है। धोनी को टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता है। वनडे इंटरनैशनल में उनके रिकॉर्ड्स इस बात की गवाही देते हैं कि वो जितने तेज विकेटकीपर रहे हैं, उतने ही शानदार बल्लेबाज भी रहे हैं। वनडे इंटरनैशनल में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले महज 14 बल्लेबाजों की लिस्ट में धोनी भी शामिल हैं। धोनी एक खास मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जैसे धाकड़ बल्लेबाजों से आगे हैं।

वनडे इंटरनैशनल में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले महज दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 50 से ज्यादा का है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे इंटरनैशनल में अभी तक 11,867 रन बनाए हैं और उनका औसत 59.33 का है। वहीं धोनी ने 350 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं। धोनी को हालांकि इस बात का फायदा मिला है कि वो ज्यादातर छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं और 84 बार नॉटआउट रहे हैं, इस वजह से भी उनका औसत 50 से ऊपर है।

सचिन तेंदुलकर (18426), कुमार संगकारा (14234), रिकी पोंटिंग (13704) ने क्रम से 44.83, 41.98 और 42.03 की औसत से रन बनाए हैं। सनत जयसूर्या (13430), महेला जयवर्धने (12650), विराट कोहली (11867), इंजमाम उल हक (11739), जैक कालिस (11579), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), क्रिस गेल (10480), ब्रायन लारा (10405) और तिलकरत्ने दिलशान (10290) धोनी के अलावा ऐसे अन्य क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनैशनल में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

धोनी का स्ट्राइक रेट 87.56 का रहा है और इस दौरान उन्होंने 10 सेंचुरी और 73 हाफसेंचुरी जड़ी हैं। धोनी ने वनडे इंटरनैशनल में कुल 229 छक्के जड़े हैं और नॉटआउट 183 उनका बेस्ट स्कोर रहा है। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच जुलाई 2019 में खेला था। आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में धोनी हाफसेंचुरी जड़कर आउट हुए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके थे। इसके बाद से वो क्रिकेट से ब्रेक पर ही थे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch