Friday , November 22 2024

साधना गुप्ता से डिंपल यादव तक, करोड़ों की मालकिन है मुलायम परिवार की ये बहुएं, जानिये आमदनी

लखनऊ।  यूपी में मुलायम परिवार के कई सदस्य राजनीति में एक्टिव हैं, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और मुलायम की छोटी बहू अपर्णा तो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं, वहीं मुलायम-शिवपाल समेत दूसरे तमाम सदस्यों की पत्नियां राजनीति से दूर हैं, हालांकि जो राजनीति में नहीं हैं, उनके पास भी खूब संपत्ति है, आइये जानें मुलायम परिवार की बहुओं की आमदनी कहां से होती है।

साधना गुप्ता

मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता हैं, मुलायम ने 2019 लोकसभा चुनाव में अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि साधना गुप्ता के साथ 3 करोड़ नकदी और करीब 2 करोड़ रुपये के लखनऊ में दो मकान हैं, मुलायम के मुताबिक साधना गुप्ता की आमदनी का जरिया मकान का किराया है।

डिंपल यादव

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव लोकसभा सांसद भी रह चुकी हैं, हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव में वो कन्नौज सीट से हार गई, अपने चुनावी हलफनामे में डिंपल ने बताया था कि उनके पास करीब 4 करोड़ की चल और 10 करोड़ की अचल संपत्ति है, डिंपल के मुताबिक उनकी आमदनी का जरिया सांसद पेंशन, प्रॉपर्टी का रेंट और खेती है।

सरला यादव

शिवपाल यादव की पत्नी सरला देवी के पास 1 करोड़ 72 लाख रुपये की चल संपत्ति तथा बाजार मूल्य के हिसाब से 4 करोड़ 1 लाख की अचल संपत्ति है, सरला की कमाई बैकों में जमा धनराशि पर ब्याज तथा वित्तिय निवेश से होती है, सरला यादव अंकुर पेट्रोलियम दतावली की स्वामी और अंकुर राइस गोरापुरा तथा विंकी इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर भी हैं।

धर्मेन्द्र यादव की पत्नी
मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेन्द्र यादव बदायूं से सांसद रह चुकी हैं, उनकी पत्नी का नाम नीलम यादव है, नीलम के पास 4.3 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, साथ ही 61 लाख रुपये की चल संपत्ति भी है, धर्मेन्द्र के मुताबिक नीलम यादव की आमदनी का जरिया खेती है।

अक्षय यादव की पत्नी
अक्षय यादव फिरोजाबाद से सांसद रह चुके हैं, अक्षय मुलायम के भतीजे तथा रामगोपाल यादव के बेटे हैं, 2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में अक्षय ने बताया था कि उनकी पत्नी रिचा यादव के पास करीब 3 करोड़ की संपत्ति है, रिचा की कमाई का जरिया उनका पेशा है, वो पेशे से एमबीबीएस हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch