Saturday , November 23 2024

काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों से तालिबान ने झाड़ा पल्ला, अमेरिका ने कहा- इस्लामिक स्टेट की करतूत

kabul airport blastकाबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाकों से तालिबान ने पल्ला झाड़ लिया है तो अमेरिकी अधिकारियों ने इसे इस्लामिक स्टेट की करतूत बताया है। अफगानिस्तान की राजधानी में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर दो धमाकों में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है तो दर्जनों घायल हैं। हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों ने आज ही एयरपोर्ट के पास हमलों की चेतावनी देते हुए अपने नागरिकों को दूर रहने को कहा था।

एक तालिबानी नेता ने कहा है कि कहा है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर आतंकियों ने आत्मघाती हमले किए हैं। तालिबानी नेता ने नाम गोपनीय रखने की अपील करते हुए कहा, ”हमारे गार्ड्स भी काबुल एयरपोर्ट पर अपनी जिंदगी दांव पर लगाए हुए हैं, उन्हें उन्हें भी इस्लामिक स्टेट से खतरा है।”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch