Sunday , May 5 2024

यूपी में कोरोना के 1390 एक्टिव केस:24 घंटे में 258 नए पॉजिटिव केस आएं सामने, लखनऊ में 57 केस दर्ज

लखनऊ। यूपी में कोरोना की रफ्तार में लगातार तेजी देखी जा रही है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश में 258 नए संक्रमण के मामले सामने आएं है। वही रिकवर होने वाले महज 80 रहे। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 390 हो गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर से आएं रहे है। यहां 58 पॉजिटिव मरीज मिले है। वही लखनऊ में 57, गाजियाबाद में 22, कानपुर में 7, प्रयागराज में 2 और वाराणसी में 12 नए केस मिले।

लखनऊ में मिले 57 नए कोरोना संक्रमित

सोमवार को आई रिपोर्ट में राजधानी में 57 नए लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। संक्रमितों में 27 महिला और 30 पुरुष है। इस दौरान 13 रिकवर भी हुए। लखनऊ में सबसे ज्यादा चिनहट में लोग संक्रमित मिले हैं। यहां 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि सिल्वर जुबली इलाके में 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रेड क्रॉस में 9, अलीगंज में 6, इन्दिरा नगर में 6, आलमबाग में 3, सरोजनीनगर में 4, एनके रोड में 2 और टुडियागंज में 2 लोग पॉजिटिव मिले है।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक मई माह में आएं सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। लखनऊ में टेस्टिंग बढ़ाई जा चुकी हैं और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वापस से प्रोटोकॉल पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। और हर जगह कोरोना की जांच मुफ्त हो रही है।

कहां आएं कितने कोरोना केस –

गौतमबुद्ध नगर – पॉजिटिव केस – 58, रिकवर केस – 17, कुल एक्टिव केस – 273,

गाजियाबाद – पॉजिटिव केस – 22, रिकवर केस – 12, कुल एक्टिव केस – 121,

लखनऊ – पॉजिटिव केस – 57 , रिकवर केस – 22, कुल एक्टिव केस – 311,

प्रयागराज – पॉजिटिव केस – 2, रिकवर केस – 0, कुल एक्टिव केस – 27,

कानपुर नगर – पॉजिटिव केस – 7, रिकवर केस – 3, कुल एक्टिव केस – 49

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch