Thursday , November 21 2024

मुकेश अंबानी ने किया Jio 5G का ऐलान, जानें कब मिलेगी सर्विस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज अपनी सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) आयोजित की है. कंपनी की 45वीं सलाना आम बैठक को मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इसमें Jio 5G को पेश किया गया.

उन्होंने आगे कहा कि ये दुनिया का सबसे एडवांस 5G टेक्नोलॉजी होगी. ये SA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. Jio ने कहा है कि कंपनी लेटेस्ट वर्जन 5G सर्विस ले कर आएगी जो स्टैंडअलोन होगा. अंबानी ने कहा है कि दूसरी कंपनियाँ पुराने सल्यूशन को यूज करके 5G लॉन्च करेंगी, जबकि Jio स्टैंडअलोन 5G सर्विस का इस्तेमाल करेगा.

मेट्रो सिटी से शुरुआत

इस 5G नेटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ रुपये कंपनी खर्च करेगी. दिवाली के समय Jio 5G को लॉन्च किया जाएगा. इस सर्विस को सबसे पहले मेट्रो सिटी में लॉन्च किया जाएगा. साल 2023 के दिसंबर तक कंपनी हर शहर में Jio 5G लॉन्च कर देगी. कंपनी अपनी वायर और वायरलेस सर्विस यूज करके पूरे देश में 5G डिप्लॉय करेगी.

WiMax की तरह ही JioAirFiber होगा. ये पर्सलन हॉट स्पॉट की तरह काम करेगा. इसके ज़रिए यूज़र्स 5G ब्रॉडबैंड सर्विस यूज कर पाएंगे.

Jio Airfiber से IPL मैच इंट्रैक्टिव तरीक़े से देख सकेंगे. एक साथ मल्टीपल कैमरा एंगल को एक साथ लाइव देख सकेंगे. यूज़र्स ख़ुद से ही कैमरा एंगल चुन सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि ये रियल मैच से ज़्यादा मज़ेदार होगा. इसके ज़रिए फ़्रेंड्स के साथ भी मैच देख सकते हैं.

JioCloud PC का ऐलान 

कंपनी ने कहा है कि यूज़र्स Jio का Cloud PC यूज कर सकते हैं. ये दरअसल एक क्लाउड स्पेस होगा जिसे आम यूज़र्स से लेकर कमर्शियल यूज़र्स स्पेस ख़रीद सकेंगे. जिस तरह से AWS और Azure की सर्विस ख़रीदा जाता है उसी तरह से लोग Jio Cloud PC से स्पेस ख़रीद कर अपना बिज़नेस बढ़ा सकते हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch