Friday , November 22 2024

‘अच्‍छा काम करने वाले जेल भेजे जा रहे’, मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश

लखनऊ। सीबीआई ने कथित शराब घोटाले लेकर रविवार की शाम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति में उबाल आ गया है। आम आदमी पार्टी का दिल्ली में भाजपा दफ्तर के घेराव का प्लान है। इस बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी मायावती के सवाल पर कहा कि यह देखना होगा कि कौन कहां, किससे मिला हुआ है? भाजपा सरकार, टॉप टेन माफिया की सूची जारी करे। उन्‍होंने कहा कि यह एक साजिश है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में भी जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। स्वास्थ्य भवन चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch