Sunday , November 24 2024

पाकिस्‍तान का पड़ोसी ईरान की अर्थव्‍यवस्‍था हो चुकी है बर्बाद, लोग किडनी बेचने को हुए मजबूर

पाकिस्तान आर्थिक कंगाली अभी खत्‍म नहीं हुई कि एक और इस्‍लामिक देश में हालात बहुत खराब हो गए हैं। यह देश पाकिस्‍तान का पड़ोसी ईरान (Iran) है। ईरान की बर्बाद हो चुकी अर्थव्‍यवस्‍था के बीच लोगों को अपना जीवन चलाने के लिए बहुत खतरनाक कदम उठाना पड़ रहा है। जी हां, ईरान के लोग पैसे की खातिर अब अपने शरीर के अंग तक बेचने को मजबूर हो गए हैं। इंस्‍टाग्राम पर ईरानी लोग अपनी किडनी, लीवर और अन्‍य अंगों को बेच रहे हैं।इतना ही नहीं ईरान की गलियों में कई ऐसे विज्ञापन लगे हैं जिसमें ब्‍लड ग्रुप, उम्र और फोन नंबर तक लिखे हैं।

द नेशनल की रिपोर्ट के अनुसार ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान के वलिअस्र चौक पर ये विज्ञापन लगे हुए हैं। यहां रहने वाले केयहान कहते हैं कि मैं गिनती नहीं कर सकता हूं कि कितने लोगों ने किडनी खरीदने के लिए संपर्क किया है। केयहान ने कहा कि उन्‍होंने इसका विज्ञापन ट्विटर, इंस्‍टाग्राम और टेलीग्राम पर दिया था। यहां पर कई अंग बेचने वाले चैनल्‍स के 10 हजार से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं।

ईरान में किडनी बेचना कानूनन वैध

ईरान में रहने वाले केयहान का कहना है कि यह फैसला करना बहुत ही मुश्किल था लेकिन दुर्भाग्‍य से मेरे पास कोई विकल्‍प नहीं था।’ उन्‍होंने बताया कि एक बार जब खरीददार मिल जाएगा और अंतिम कीमत का फैसल हो जाएगा तो उन्‍हें मेडिकल टेस्‍ट कराना होगा। उन्‍होंने कहा, ‘समाधान क्‍या है ? जो लोग अपनी किडन या लीवर बेच रहे हैं, उनके पास अपने जीवन को चलाने का और कोई विकल्‍प नहीं है। बता दें, ईरान दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जहां पर किडनी बेचना गैरकानूनी नहीं है।

साल 1980 के दशक से ही ईरान की सरकार ने 1 करोड़ रियाल फिक्‍स दाम रखा है लेकिन काला बाजार में इससे कहीं ज्‍यादा पैसा मिल रहा है। कई ऐसी संस्‍थाएं हैं जो लोगों को अपने अंग बेचने से रोकती हैं लेकिन वित्‍तीय मदद सीमित है और इतना नहीं रहती है कि लोग अपने अंग बेचने से पीछे हट जाएं। एक सर्वे के मुताबिक साल 2011 से लेकर अब तक ईरान में 10 फीसदी परिवार गरीबी में चले गए हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch