लखनऊ। वन विभाग में मनमाने ढंग से हुए क्षेत्रीय वनाधिकारियों के तबादलों को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद करीब 70 से 100 तबादले रविवार को देऱ शाम निरस्त कर दिए गए हैं। इस मामले में एक बड़े आईएएस और प्रधान मुख्य वन संरक्षक की भूमिका पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद वन मंत्री ने अपर मुख्य सचिव को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बीते पंद्रह दिनों में करीब 100 क्षेत्रीय वनाधिकारियों के तबादले कर दिए गए थे। विभाग में तय हुआ था कि पौधारोपण के चलते 15 अगस्त के बाद तबादले किए जाएंगे। तबादलों की कटआफ तारीख 30 सितंबर तय की गई थी लेकिन विभागाध्यक्ष प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे के आदेशों से तबादले कर दिए गए। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इसकी जानकारी जब मंत्री को हुई तो उन्होंने कड़ी आपत्ति व्यक्त की। साथ ही मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे दी। इस पर विभाग के बड़े अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई और आनन-फानन में तबादलों को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया।
विभागीय सूत्रों के आरोप हैं कि इस मामले में जम कर भ्रष्टाचार भी किया गया। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद आनन-फानन ने 29 जुलाई को ही मंत्री ने अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह को पत्र लिखकर कहा कि तबादले तुरंत निरस्त किए जाएं और इसकी अपने स्तर से जांच करें।
वन विभाग की अनुसचिव दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपर मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विभाग में 15 अगस्त 2023 तक किए जाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की मध्यावधि में ही विभागाध्यक्ष के स्तर से लगभग 70-100 क्षेत्रीय वनाधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। यह आचरण स्वेच्छाचारी एवं विभागीय हितों के प्रतिकूल है। उक्त स्थानान्तरणों पर न ही शासन का पूर्वानुमोदन प्राप्त किया गया एवं न ही स्थानान्तरणों की प्रति उपलब्ध कराई गई। इस प्रकार वृक्षारोपण सत्र के मध्य में ही किये गये क्षेत्रीय वनाधिकारियों के स्थानान्तरण सन्देह के घेरे में आ जाते हैं। अत तबादलों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
दस जिलों के एसपी समेत 14 आईपीएस का तबादला
उधर, प्रदेश सरकार ने रविवार को देर शाम 10 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें बरेली, अमरोहा, ललितपुर, मिर्जापुर, चंदौली, कन्नौज, बांदा, सीतापुर, सिद्धार्थनगर व संभल के एसपी शामिल हैं।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।