Friday , April 11 2025

वाराणसी के थ्री स्टार होटल में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल तक पहुंचीं लपटें

वाराणसी के थ्री स्टार होटल में लगी आगवाराणसी /लखनऊ। वाराणसी के 3 स्टार होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे होटल को चपेट में ले लिया. होटल में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग की चपेट में आकर न किसी की जान गई और न ही कोई जख्मी हुआ.

आग लगने की वजह साफ नहीं

आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि, घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. होटल में आग का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch