Friday , November 22 2024

रचिन रवींद्र की शतकीय पारी बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराया

रचिन रवींद्रआईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार चौथी जीत रही. वहीं न्यूजीलैंड की यह छह मैचों में दूसरी हार रही.

न्यूजीलैंड के ऐसे गिरे विकेट्स
पहला विकेट: डेवोन कॉन्वे(28) आउट जोश हेजलवुड, 61/1
दूसरा विकेट: विल यंग (32) आउट जोश हेजलवुड, 72/2
तीसरा विकेट: डेरिल मिचेल (54) आउट एडम जाम्पा, 168/3
चौथा विकेट: टॉम लैथम (21) आउट एडम जाम्पा, 222/4
पांचवां विकेट: ग्लेन फिलिप्स (12) आउट ग्लेन मैक्सवेल, 265/5
छठा विकेट: रचिन रवींद्र (116) आउट पैट कमिंस, 293/6
सातवां विकेट: मिचेल सेंटनर (17) आउट एडम जाम्पा, 320/7
आठवां विकेट: मैट हेनरी (9) आउट पैट कमिंस, 346/8

ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम पहले खेलते हुए 388 रन (49.2 ओवर्स) पर ऑलआउट हो गई. एक समय तो ऑस्ट्रेल‍िया लग रहा था बहुत बड़ा लक्ष्य बनाएगी. वहीं न्यूजीलैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेल‍ियाई बल्लेबाजों के कई कैच टपकाए. ऑस्ट्रेल‍िया के लिए इस मैच में वापसी कर रहे ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर तो अलग ही रंग में थे. इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड स्थाप‍ित किए. ऑस्ट्रेलिया ने  दोनों ने पहले विकेट लिए महज 19.1 ओवर्स में 175 रनों की जबरदस्त साझेदारी की.

लेकिन डेविड वॉर्नर (81) के स्कोर पर जैसे ही ग्लेन फ‍िल‍िप्स की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हुए, उसके बाद महज 100 रनों के अंदर कंगारू टीम के पांच विकेट गिर गए. ग्लेन फ‍िल‍िप्स ने एक के बाद एक तीन विकेट लिए. इनमें वॉर्नर के अलावा ट्रेविस हेड (109) शामिल रहे, ज‍िन्होंने 59 गेंदों में सेंचुरी जड़ी, पर वो भी फ‍िल‍िप्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद कंगारू टीम के लगातार एक के बाद एक झटके लगते रहे.

स्टीव स्म‍िथ (18) रन बनाकर फ‍िल‍िप्स की गेंद पर बोल्ट को कैच दे बैठे. मार्नस लॉबुशेन भी सेंटनर की फ‍िरकी में फंसकर 18 रन पर चलते बने. लॉबुशेन जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 274/5 हुआ था. फिर अंत में आकर ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर बल्लेबाजी जोश इंग्ल‍िस, कप्तान पैट कम‍िंस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41, वहीं इंग्ल‍िस ने 28 गेंदों पर 38 और, कम‍िंस ने 14 गेंदों पर 37 रन ठोक दिए.

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेट बोल्ट और ग्लेन फ‍िल‍िप्स ने 3-3 व‍िकेट हास‍िल किए. म‍िचेल सेंटनर को 2, मैट हेनरी और जेम्स नीशाम को एक-एक सफलता म‍िली.

दोनों टीमों में हुए कई बदलाव

इस मैच में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम में  ट्रेविस हेड की वापसी हुई. मार्कस स्टोइन‍िस चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किए गए. वहीं कैमरन ग्रीन भी टीम से बाहर रहे. न्यूजीलैंड के ख‍िलाड़ी मार्क चैपमैन काफ न‍िगल इंजरी की वजह से इस मैच में नहीं खेले. उनकी जगह जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप कप के पांच मैचों में से एकमात्र मैच भारत से धर्मशाला में हारी थी.

ऑस्ट्रेल‍िया के ऐसे गिरे व‍िकेट   

पहला व‍िकेट: डेव‍िड वॉर्नर (81) आउट ग्लेन फ‍िल‍िप्स, (1-175)
दूसरा व‍िकेट: ट्रेव‍िस हेड (109) आउट ग्लेन फ‍िल‍िप्स,  (2-200)
तीसरा व‍िकेट: स्टीव स्म‍िथ (18) आउट ग्लेन फ‍िल‍िप्स, (3-228)
चौथा व‍िकेट: म‍िचेल मार्श (36) आउट  म‍िचेल सेंटनर ( 4-264)
पांचवां व‍िकेट: मार्नस लाबुशेन (18) आउट म‍िचेल सेंटनर (5-274)
छठा व‍िकेट: ग्लेन मैक्सवेल ( 41) आउट जेम्स नीशाम (6-325)
सातवां व‍िकेट: जोश इंग्ल‍िश (38) आउट ट्रेंट बोल्ट (7-387)
आठवां व‍िकेट: पैट कम‍िंंस (37) आउट ट्रेंट बोल्ट (8-388)
नौवां व‍िकेट: एडम जाम्पा (0), आउट ट्रेंट बोल्ट (9-388)
दसवां व‍िकेट: म‍िचेल स्टार्क (1), आउट मैट हैनरी (10-388)

वनडे में 150 से अधिक की ओपनिंग साझेदारी के लिए सर्वाधिक रन-रेट
9.13 – 175 (115) – डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेल‍िया) बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
9.08 – 159(105) – जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय (इंग्लैंड) बनाम PAK, ब्रिस्टल, 2019
9.08 – 165*(109) – ब्रेंडन मैकुलम और जेसी राइडर (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, हैमिल्टन, 2008
8.98 – 286(191) – सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2006
8.55 – 201*(141) – वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर (भारत) बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009

warner
ट्रेव‍िस हेड और डेव‍िड वॉर्नर  (गेटी)

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक (गेंदों द्वारा)
40 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम नीदरलैंड, दिल्ली, 2023 वर्ल्ड कप
51 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015 वर्ल्ड कप
57 – जेम्स फॉकनर बनाम भारत, बेंगलुरु, 2013
59 – ट्रेविस हेड बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ अर्द्धशतक (गेंदों के आधार पर)
21 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगान‍िस्तान, पर्थ, 2015
25 – ट्रेविस हेड बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 28 अक्टूबर 2023
25 – एलेक्स कैरी बनाम भारत, द ओवल, 2019
26 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015
27 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम नीदरलैंड्स , दिल्ली, 2023

वर्ल्ड कप मैच में पहले पांच ओवर के बाद टीम का हाइएस्ट स्कोर
71/0 – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ऑकलैंड, 2015 सेमीफाइनल
67/0 – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2015
60/0 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
54/1 – कैन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2011

वनडे में पहले 10 ओवर के बाद टीम का सर्वोच्च स्कोर

133/0 – श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2006
119/1 – वेस्टइंडीज बनाम कैन, सेंचुरियन, 2003 वर्ल्ड कप
118/0 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023 वर्ल्ड कप
118/0 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च, 2015
116/2 – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2015 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch