Friday , November 1 2024

वानखेडे में शमी की सुनामी, तोड़ा जहीर खान का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

World Cup 2023: वानखेडे में शमी की सुनामी, तोड़ा जहीर खान का 12 साल पुराना रिकॉर्डटीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप-2023 क्या शानदार रहा है. इस धाकड़ गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 57 रन देकर 7 विकेट झटके. शमी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है.

शमी के कुल 54 विकेट

वर्ल्ड कप में शमी के कुल 54 विकेट हो गए हैं. वह जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. दोनों ने वर्ल्ड कप में 44-44 विकेट लिए थे. शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. शमी 17 पारियों में 50 विकेट तक पहुंचे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा. स्टार्क ने 19 पारियों में ये कारनामा किया था.

शमी की गेंदबाजी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. शमी द्वारा गेंदबाजी विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. अच्छा खेले शमी.

टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने से अब बस एक कदम दूर है. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का फाइनल में किससे सामना होगा, ये गुरुवार को होने वाले मैच के नतीजों से साफ होगा. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी सेमीफाइनल खेला जाएगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch