पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने गए ईडी के अधिकारियों पर हमला बोला गया. हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गये हैं. हालांकि ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी थे. ईडी के अधिकारी ताला खोलकर तलाशी लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अंदर घुसना तो दूर अधिकारियों को जान बचाकर भागना पड़ा. यहां तक कि सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित केंद्रीय सेना के जवानों को भी क्षेत्र से भागना पड़ा. ईडी अधिकारियों पर हमले से पूरे बंगाल में बवाल मच गया है. बीजेपी ने रोहिंग्या के शामिल होने का आरोप लगाते हुए एनआईए जांच की मांग की है, लेकिन आखिर यह शाहजहां शेख कौन है? आरोप है कि इनके इशारे पर ईडी अधिकारियों पर हमले हुए हैं.
हालांकि, वह पहले टीएमसी में नहीं था. इलाके के निवासियों का कहना है कि वह कभी सीपीएम के समर्थक था, लेकिन साल 2011 में जब सत्ता बदली, तो उसने माकपा का साथ छोड़ दिया और टीएमसी का समर्थक बन गया. टीएमसी में शामिल होने के बाद से लगातार उसकी ताकत बढ़ती जा रही है.
मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी है शाहजहां शेख
बहुत से लोग शाहजहां शेख को राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी के रूप में जानते थे. राशन घोटाले मामले में ज्योतिप्रिय मल्लिक फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे हैं. ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. संदेशखाली में कई भेड़-बकरियों और ईंट भट्टों का मालिक ये शाहजहां वास्तव में इलाके का ‘नवाब’ है.
पिछले पंचायत चुनाव के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने उनकी संपत्ति को लेकर सवाल उठाए थे. विपक्षी दल के नेता ने दावा किया कि शाहजहां ने हलफनामे में यह नहीं बताया कि उनके पास असल में कितनी संपत्ति है. शुभेंदु अधिकारी ने यह भी दावा किया कि उनके पास एक शॉपिंग मॉल है, पार्क सर्कस में उनका करोड़ों रुपये का घर है.
शुभेंदु ने हमले का आरोपियों का किया खुलासा
The Extremists who orchestrated & executed the cowardly attack on the ED Officials, CRPF Jawans and Journalists today at Sandeshkhali; North 24 Parganas district are:-
# Sheikh Alamgir; youngest brother of Sheikh Shahjahan.
# Jiauddin; renowned arm's smuggler, murderer and… pic.twitter.com/3GTGjXmbKF
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) January 5, 2024
ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को फिर से सोशल साइट एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “जिन चरमपंथियों ने आज उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों, सीआरपीएफ जवानों और पत्रकारों पर कायरतापूर्ण हमला किया. वे हैं:-शेख आलमगीर; शेख शाहजहां का सबसे छोटा भाई. जियाउद्दीन; प्रसिद्ध हथियार तस्कर, हत्यारा और वर्तमान में सरबेरिया-अगरहाटी ग्राम पंचायत का प्रधान. शेख सिराजुद्दीन; शेख शाहजहां का भाई. ममता बनर्जी के आश्वासन और प्रोत्साहन के कारण, शेख शाहजहां जैसे अपराधियों ने रोहिंग्याओं को अपने गुर्गे के रूप में काम करने और आतंक का शासन स्थापित करने के लिए इकट्ठा किया है. एनआईए को इन सभी राष्ट्रविरोधी ताकतों से निपटने के लिए तुरंत कदम उठाना चाहिए.”
बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है, जब जांच अधिकारी उसके घर पर गए और हमला हुआ है. इसके पहले भी उसके इलाके में पुलिस पर हमला हो चुका है. इसलिए प्रशासन के लिए कुछ भी अज्ञात नहीं है, लेकिन शाहजहाँ का इससे कोई लेना-देना नहीं था. आरोप है कि शाहजहां शेख को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की परवाह नहीं है. संदेशखाली के इस ‘बाहुबली’ नेता के हाथों में वोट बैंक है. यह इलाका अल्पसंख्यक बहुल है और शाहजहां शेख को उन पर बड़ा प्रभाव है.