Saturday , November 23 2024

LIVE IND vs ENG: इंग्लैंड को पहला झटका, अश्विन ने कुक को किया बोल्ड

बर्मिंघम। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 28 रन बना लिए हैं. जो रूट (2 रन) और कीटन जेनिंग्स (12 रन) क्रीज पर हैं.

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी दी है. विराट कोहली ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से चेतेश्वर पुजारा को बाहर रखा है और उनकी जगह लोकेश राहुल को मौका दिया है.

कोहली ने लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज शामिल किए हैं. कोहली ने सिर्फ एक स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को टीम में चुना है.

इंग्लैंड ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 1000 टेस्ट मैच का आंकड़ा छू लिया. इंग्लैंड टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली टीम है. अभी तक खेले 999वें टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 357 मैच जीते हैं जबकि 297 में उसे हार मिली है और 345 मैच ड्रॉ रहे हैं. इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 1877 में खेला था.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड

आंकड़ों की बात करें, तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक (1932-2016) 117 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिनमें से भारत ने 25 टेस्ट जीते हैं, जबकि उसे 43 में हार का सामना करना पड़ा है. 49 टेस्ट ड्रॉ रहे.

इंग्लैंड की धरती पर परिणाम की बात करें, तो अब तक दोनों के बीच 57 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से भारत को सिर्फ 6 में जीत हासिल हुई, जबकि 30 में इंग्लैंड ने बाजी मारी. 21 टेस्ट ड्रॉ रहे.

इंग्लैंड में भारतीय टीम का प्रदर्शन

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के नतीजे देखें, तो भारत ने आखिरी बार 2007 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था. इसके बाद 2011 में भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 0-4 से गंवाई थी. 2014 में भी उसे इंग्लैंड के हाथों 1-3 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वह सीरीज 5 टेस्ट मैचों की थी.

1932-2014 के दौरान भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर 17 टेस्ट सीरीज खेली है. जिनमें से उसे तीन में ही सफलता (1971, 1986 और 2007) मिली है, एक ड्रॉ (2002) के अलावा बाकी सारी सीरीज भारत ने गंवाई है.

टेस्ट में इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन चिंताजनक

इंग्लैंड का पिछला फॉर्म भी चिंता का सबब है. सितंबर 2017 के बाद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ नौ में से एक ही टेस्ट जीता है. पिछले पांच घरेलू टेस्ट में उसे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने हराया. दोनों टीमों ने बल्लेबाजी में जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ और एलेस्टेयर कुक पर उसकी अत्यधिक निर्भरता का फायदा उठाया.

मौसम और हालात

गर्मियों के बाद अब यहां ठंडी हवाएं बह रही हैं. शनिवार से मंगलवार तक यहां भारी बारिश हुई है. कल मैच के समय तक मैदान सूख जाएगा लेकिन पिच पर नमी बनी रहेगी. मैदानकर्मियों ने आउटफील्ड पर काफी पानी डाला है और बारिश से नमी भी बनी हुई है.

प्लेइंग इलेवन:

भारत:

मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा.

इंग्लैंड:

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टेयर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin