लखनऊ। असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर भले ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अभी अपना रुख साफ न किया हो लेकिन उनके परिवार की अहम सदस्य अपर्णा यादव ने घुसपैठियों के पक्ष में खड़े होने के लिए ममता बनर्जी को नसीहत दी है।
मुलायम सिंह की छोटी बहू ने कहा कि ममता बनर्जी को उन घुसपैठियों का समर्थन नहीं करना चाहिए जो गैर कानूनी ढंग से यहां रह रहे हैं। असम में एनआरसी में 40 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं होने पर इन दिनों सियासी हल्ला मचा हुआ है। भाजपा विरोधी दलों की एकता की पैरोकार ममता बनर्जी इस मुद्दे पर सबसे मुखर हैं। उनका आरोप है कि बंगाल के लोगों के नाम नागरिकता रजिस्टर से निकाल दिए गए हैं।
एनआरसी के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने अपना रुख साफ नहीं किया है। इस पर अखिलेश यादव अभी चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन शनिवार को मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा ने एनआरसी पर भाजपा के रुख का समर्थन किया और ममता बनर्जी को नसीहत दी। गौरतलब है कि अपर्णा पहले भी कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन कर चुकी हैं।