नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला छठे दिन भी जारी है. मंगलवार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के बाद तीन मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 का आंकड़ा पार कर चुकी है. डीजल भी 72 के पार बना हुआ है.कोलकाता , मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 80 के पार बना हुआ है. सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में 84.50 रुपये का मिल रहा है.
दिल्ली में पेट्रोल 77.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में इसकी कीमत 80 का आंकड़ा छू चुकी है. चेन्नई में यह 80.05 का एक लीटर मिल रहा है. डीजल की बात करें तो दिल्ली में यह 68.50 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 71.31 रुपये, मुंबई में 72.72 और चेन्नई में यह 72.35 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छू चुका है.
कच्चे तेल की कीमतों में उथल-पुथल जारी है. हालांकि मंगलवार को इसकी कीमतों में हल्की राहत देखने को मिल रही है. मंगलवार को ब्रेंट क्रूड 73.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. यह सोमवार के मुकाबले 1 सेंट सस्ता हुआ है. यूएस डब्लूटीआई क्रूड 8 सेंट घटकर 68.93 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.