1- पानी हमारी स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। भरपूर मात्रा में पानी पीने से बॉडी के अंदर मौजूद विषैले तत्व यूरिन के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं। जिससे किडनी हमेशा स्वस्थ रहती है। अधिक मात्रा में पानी पीने से पाचन तंत्र सही तरीके से कार्य करता है व ब्लड प्रेशर भी संतुलित रहता है।
2- कुछ लोग अधिक मात्रा में नमक व चीनी का सेवन करते हैं, जिससे किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। अधिक मात्रा में नमक या चीनी का सेवन करने से किडनी की काम क्षमता कम हो जाती है। जिससे वह सही तरीके से कार्य नहीं कर पाती है। इसलिए अधिक मात्रा में नमक व चीनी का सेवन ना करें।
3- अगर आप अपनी किडनी को हमेशा स्वस्थ रखना चाहते हैं तो प्रतिदिन प्रातः काल खाली पेट में एलोवेरा जूस का सेवन करें। एलोवेरा जूस किडनी में मौजूद विषाक्त पदार्थों को साफ करके उसे स्वस्थ रखने में मदद करता है।