लंदन। टेस्ट की नंबर एक टीम को रविवार को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली थोड़े निराश नजर आए. उन्होंने कहा कि इस मैच (लॉर्ड्स टेस्ट) में ‘हम हार के ही लायक थे’. अगर उनकी निराशा को देखा जाए तो स्कोर कार्ड से ही साफ हो जाता है. भारतीय टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज के लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में चौथे दिन ही घुटने टेक बैठी. विराट ने मैच के बाद माना कि हालात को देखते हुए अंतिम 11 खिलाड़ियों के चयन में भारी भूल हुई.
मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा जाहिर करते हुए कोहली ने कहा कि उन्होंने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया जिस पर गर्व किया जा सके. उन्होंने इंग्लैंड की टीम के कड़े परिश्रम की तारीफ और कहा कि कड़ी मेहनत के साथ ही इंग्लैंड ने मैच के दौरान सही फैसले लिए और प्रतिबद्धता दिखाई जो उन्हें जीत की तरफ ले गया.
मैच खत्म होने के बाद कोहली ने कहा, ‘हमने खेल में जो प्रदर्शन किया उस पर गर्व नहीं किया जा सकता है. पिछले पांच टेस्ट मैचों में पहली बार ऐसा हुआ है कि हम बेहतर नहीं खेल पाए हैं. हम हार के ही लायक हैं.’ हालांकि कोहली ने यह भी कहा कि खराब बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘जब आप खेल खेल रहे हों तो वास्तव में स्थितियों के बारे में नहीं सोच सकते हैं. आप बैठकर इन चीजों के बारे में नहीं पालन कर सकते हैं. कई बार गेंद आपकी मन चाही दिशा में नहीं जाती है.’
मैं पांच दिन में ठीक हो जाऊंगा
बहरहाल बता दें कि कोहली ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कमर दर्द के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया है कि नॉटिंघम में 18 अगस्त से होने वाले अगले मैच से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. कोहली ने दूसरी पारी में 29 गेंदों में मात्र 17 रन बनाए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने चाय के ब्रेक से कुछ देर पहले उछाल लेती गेंद पर कोहली को शार्ट लेग पर ओलिवर पोप के हाथों कैच कराया.
कोहली ने कहा, ‘यह पीठ के निचले हिस्से का मामला है, जो फिर से उभर गया है. यह काम के अधिक बोझ और मेरे द्वारा अधिक मैच खेलने के चलते हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘अभी पांच दिन हैं. मुझे भरोसा है कि मैं पांच दिन में ठीक हो जाऊंगा.’
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टीम इंडिया को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रनों से मात दे दी है. साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 35.2 ओवर में 107 रनों पर ढेर हो गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की.
दरअसल मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था. इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए महज तीन दिन का वक्त लिया और सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की. दुनियाभर में चर्चित भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम के स्टार खिलाड़ी लॉर्ड्स में रन बनाना तो दूर पिच पर टिकने का माद्दा भी नहीं दिखा सके. भारतीय टीम पहली पारी में 35.2 और दूसरी पारी में 47 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई. वहीं, इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन (23 रन पर 4 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (44 रन पर 4 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी की. एंडरसन और ब्रॉड के अलावा क्रिस वोक्स ने 24 रन पर दो विकेट लिए.