नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से एक और नेता का साथ छूट गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने बुधवार सुबह इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया है. हालांकि, अभी पार्टी ने उनके इस इस्तीफे को अभी तक स्वीकार नहीं किया है.
पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया. उन्होंने लिखा कि हर सफर का अंत होता है. आम आदमी पार्टी के साथ मेरा शानदार और क्रांतिकारी सफर आज खत्म हुआ. मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लिखा कि ये फैसला मैंने निजी कारणों से लिया है. जिन्होंने मेरा समर्थन किया, उन सभी को धन्यवाद. इसके अलावा आशुतोष ने मीडिया को कहा कि वह इस फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक किताब लिखने के लिए आशुतोष ने छुट्टी ली थी. जून में वो विदेश गए थे, जिसके बाद से पार्टी को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
वहीं, आप से राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने बताया कि पीएसी में खुलकर बातचीत होती है, लेकिन कभी आशुतोष ने इस्तीफे का ज़िक्र नहीं किया है. एनडी गुप्ता ने कहा कि हम जोड़ने के लिए हैं, हम बात करेंगे. उनके मुताबिक, पार्टी आशुतोष को नजर अंदाज नहीं कर रही थी.
आशुतोष के पार्टी छोड़ने के ऐलान के बाद कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि आजादी मुबारक.
आपको बता दें कि आशुतोष ने 2014 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने 2014 में ही दिल्ली की चांदनी चौक से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा हाल ही में राज्यसभा सीट को लेकर उनके पार्टी के साथ टकराव सामने आया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी आशुतोष को राज्यसभा भेज सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था.