Saturday , November 23 2024

एशियाई खेल 2018 : 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में सजन प्रकाश

जकार्ता। भारतीय तैराक सजन प्रकाश ने रविवार (19 अगस्त) को अच्छा प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. सजन इस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय तैराक हैं और उन्होंने अंतिम सूची में तीसरा स्थान हासिल किया. भारतीय तैराक सजन ने हीट-3 में 1 मिनट और 58.12 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया और अंतिम सूची में क्वालीफाई के लिए शीर्ष-8 में स्थान हासिल किया.

फाइनल सूची में जापान के सेतो देया (एक मिनट और 57.23 सेकेंड) को पहला और उनके हमवतन होरोमुरा नाओ (एक मिनट और 58.06 सेकेंड) को दूसरा हासिल हुआ मिला.

पुरुषों की युगल स्कल्स हीट्स में ओम प्रकाश और स्वर्ण सिंह भी फाइनल में पहुंच गए हैं.

100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में नटराज
भारत के 17 वर्षीय तैराक श्रीहरि नटराज ने अच्छी शुरुआत करते पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. नटराज ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहते हुए अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा में हालांकि, एक अन्य भारतीय तैराक मणि अरविंद फाइनल से बाहर हो गए.

200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल से बाहर हुए सौरभ
भारतीय पुरुष तैराक सौरभ सांगवेकर ने एशियाई खेलों में रविवार को पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा के हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया. इस कारण उन्हें सभी हीटों में हुई स्पर्धाओं में 24वां स्थान हासिल हुआ है. ऐसे में वह फाइनल स्पर्धा से बाहर हो गए हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin