Friday , November 22 2024

Raksha Bandhan 2018: वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं पीएम को भेजेंगी ‘मोदी राखी’, बदले में मांगा यह बड़ा तोहफा

वाराणसी/लखनऊ। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र यूपी का वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेश के सदस्य ने रक्षाबंधन के खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे जाने वाली राखी तैयार कर रही है। इस फाउंडेशन के सदस्यों में से एक नाजीमा अंसारी मे कहा, बनारस में रहने वाली हमारी नींव से मुस्लिम महिलाओं ने पहली बार साल 2013 में पीएम को राखी भेजी थी। इसके बाद से यह सिलसिला जारी है।

उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम महिला फाउंडेशन में महिलाएं नरेंद्र मोदी को एक बड़े भाई और पिता की तरह मानती है। हम सभी उनमें बड़ा भाई और पिता देखती है, इसलिए हर साल की तरह इस बार भी हम उन्हें राखी भेज रही हैं। हम उम्मीद करते है कि वो हमारी रक्षा करेंगे और समय आने पर हमारी मदद भी करेंगे।

इस नींव की एक और सदस्य शबाना फातिमा ने कहा कि हम घर और समाज में जिन अत्याचारों का सामना करते हैं। इन सब से मुक्ति के लिए हम पीएम मोदी का सहायता चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस राखी पर तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों से मुक्ति दिलाने की सौगात मांगी है। मुस्लिम महिलाओं ने इस राखी का नाम ‘मोदी राखी’ रखा है। वहीं बता दें कि इस बार राखी 26 अगस्त रविवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch