नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के फिर से सीएम बनने के दावे को लेकर वर्तनाम मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा था कि वह एक बार लोगों के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद के साथ वह एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे।
बता दें कि हसान में एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने दावा किया कि विपक्ष ने उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए हाथ मिलाया। उन्हें रोकने के लिए राजनीति में जाति और पैसा दोनों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा था कि लोग मुझे एक बार फिर आशीर्वाद देंगे और मुख्यमंत्री बना देंगे। दुर्भाग्यवश, मैं हार गया, लेकिन यह अंत नहीं है। राजनीतिक जीवन में तो हार और जीत लगे रहते हैं।’
हालांकि बाद में सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आप जो चाहें सोच सकते हैं मैने कहा है कि अगले चुनाव में हमलोग सत्ता में आएंगे।’ मीडिया ने आगे सवाल करते हुए कहा कि क्या आप अगले सीएम होंगे? उसके जवाब में सिद्धरमैया ने कहा, ‘अगर लोगों का आशीर्वाद मुझे मिला तो मैंने जो लोगों से वादे किए हैं वो भी पूरा करुंगा।’
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विवादों से दूरी बनाते हुए साफ कर दिया कि लोकतंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जिसके बाद उसने सरकार बनाने का दावा पेश किया था हालांकि फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी सदन में बहुमत साबित करने में असफल रही थी। जिसके बाद एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने राज्य में सरकार का गठन किया।