Friday , November 22 2024

…तो आज़म जानते है कि उन्हें मरने के बाद भी अटल जैसा सम्मान कभी नहीं मिलेगा!

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने रविवार को फिर विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद निकाली जा रही अस्थि कलश यात्रा पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा ‘अगर मुझे कहीं से भी यह पता चल जाए कि मौत के बाद मुझे इतना (अटल जी की तरह) सम्‍मान दिया जाएगा तो मैं आज ही मरने को तैयार हूं.’

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्‍त को दिल्‍ली के एम्‍स में हुआ था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके पार्थिव शरीर को 16 अगस्‍त की रात को 6ए कृष्‍णा मेनन मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. इसके बाद 17 अगस्‍त को उनकी अंतिम यात्रा निकालकर दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय स्‍मृति स्‍थल पर राजकीय सम्‍मान के साथ किया गया था. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे. इसके बाद 19 अगस्‍त को हरिद्वार में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकालकर गंगा में उनका अस्थि विसर्जन किया गया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch