जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. खबरों के मुताबिक इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया था. घटनास्थल से गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं. मारे गये आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
हालात को देखते हुए एहतियातन जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है. इससे पहले बीते मंगलवार को पुलवामा में आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर हमला किया था. हालांकि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
बीते कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में काफी तेजी आयी है. बकरीद के दिन आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. पिछले हफ्ते भाजपा नेता शाबिर अहमद भट को भी अगवा कर लिया गया था. बाद में उनका शव बरामद हुआ.