Friday , November 22 2024

Asian Games 2018: जानिए क्या है हेप्टाथलॉन, स्वप्ना ने जीता है 7 खेलों के इस इवेंट का गोल्ड

जकार्ता। भारत की स्वप्ना बर्मन ने 18वें एशियन गेम्स के 11वें दिन यानी, बुधवार को हेप्टाथलान में गोल्ड मेडल जीता. वे एशियन गेम्स के इतिहास में यह मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. यह 11वें दिन भारत का पहला दूसरा गोल्ड मेडल है. इसके साथ ही भारत के मौजूदा गेम्स में 11 गोल्ड मेडल हो गए हैं. भारत मेडल टैली में 11 गोल्ड समेत 54 मेडल जीतकर आठवें नंबर पर पहुंच गया है.

21 साल की स्वप्ना बर्मन ने बुधवार को हेप्टाथलान के आखिरी इवेंट 800 मीटर में तीसरा स्थान हासिल किया. इसके साथ ही उन्होंने हेप्टाथलान का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. स्वप्ना हेप्टाथलॉन के कुल सात इवेंट के बाद 6026 प्वाइंट के साथ टॉप पर रहीं. चीन की क्विनलिंग वांग (5954) ने सिल्वर और जापान की युकी यामासाकी (5873) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारत की पूर्णिमा हेम्बराम (5837)चौथे नंबर पर रहीं. वे 36 अंक से ब्रॉन्ज मेडल चूक गईं. स्वप्ना ने पिछले साल भुवनेश्वर में हुई एशियन एथलेटिक चैंपियनिशप में भी इस इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था.

Asian Games 2018

हाईजंप और जेवलिन थ्रो में पहले नंबर पर रहीं
पश्चिम बंगाल की स्वप्ना ने हेप्टाथलॉन के पहले इवेंट 100 मीटर में 981 अंक के साथ चौथा स्थान पर रहीं. इसके बाद हाई जंप में 1003 अंक के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया. फिर शॉट पुट में 707 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने 200 मीटर रेस में 790 अंक लिए. इसके बाद लॉन्ग जंप में भी दूसरे स्थान पर रहकर 865 अंक हासिल किए. वे जेवलिन थ्रो में 872 अंक के साथ पहले स्थान पर रहीं. स्वप्ना ने आखिर में बुधवार को 800 मीटर रेस में  808 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं.

अरपिंदर ने जीता दिन का पहला गोल्ड
इससे पहले अरपिंदर सिंह ने भारत को दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने ट्रिपल जंप में यह मेडल अपने नाम किया. भारत ने एथलेटिक्स में सबसे अधिक 4 गोल्ड मेडल जीते हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch