Saturday , November 23 2024

इंग्लैंड के कोच बोले- शुक्र है जडेजा ने सिर्फ आखिरी टेस्ट खेला

लंदन। इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रास ने कहा कि भारत के रवींद्र जडेजा बेहतरीन क्रिकेटर हैं और उन्हें खुशी है कि वह सीरीज के सिर्फ पांचवें और आखिरी टेस्ट में उतरे.

जडेजा ने आठवें नंबर पर नौवां अर्धशतक (नाबाद 86 रन)  जमाते हुए भारत को पहली पारी में छह विकेट पर 160 से 292 रनों तक पहुंचाया. फारब्रास ने कहा,‘ उनकी साझेदारी बनने से पहले ही उन्हें एक जीवनदान मिला, उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली. वह काफी प्रतिभाशाली और खतरनाक क्रिकेटर हैं. हमें खुश होना चाहिए कि वह आखिरी मैच में ही खेले.’

कोच ने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों और इंग्लैंड के क्रिकेट समुदाय को उम्मीद होगी कि एलिस्टेयर कुक अपनी आखिरी टेस्ट पारी में शतक जमाएं. उन्होंने कहा,‘अगर वह शतक जमा पाते हैं, तो यह शानदार होगा. वह दर्शकों से मिल रहे प्यार का लुत्फ ले रहे हैं और लंबी पारी खेलना चाहेंगे.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch