ओवल (लंदन)। इंग्लैंड दौरे की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत हो गई है. दूसरे सत्र में एलिस्टर कुक और कप्तान जो रूट ने अपने शतक पूरे करने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 300 रन के पार कर दिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी के 88वें ओवर के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए थे. एलिस्टर कुक 140 और जो रूट 116 रन बना कर क्रीज पर जमें हुए थे. दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया.
लंच के बाद कप्तान जो रूट ने अपना शतक पूरा किया. रूट के करियर का यह 14वां शतक है. रूट के शतक के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 265 रन हो गया था और इंग्लैंड की बढ़त 305 रन हो गई थी.
@root66 knows how to celebrate! #ENGvINDpic.twitter.com/t70ux0Mrva
— ICC (@ICC) September 10, 2018
लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 243 रन हो गया था और उसकी भारत पर बढ़त 283 रन हो गई थी. कुक के शतक के बाद अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी 92 रन बनाकर शतक के करीब पहुंच गए हैं. कुक अभी भी 103 रन बनाकर नाबाद हैं.
What a morning for Alastair Cook! England’s record run-scorer brings up a dream final century as England reach lunch on day four on 243/2, leading India by 283 runs.#ENGvIND LIVE https://t.co/LQoNOzv9xApic.twitter.com/qMH1xOtFmq
— ICC (@ICC) September 10, 2018
एलिस्टर कुक ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपने करियर का 33वां शतक पूरा किया. कुक ने इंग्लैंड की पारी के 70वें ओवर में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. कुक के शतक के साथ इंग्लैंड का स्कोर 230 रन हो गए थे और उनका साथ कप्तान जो रूट 82 रन बनाकर दे रहे थे. इस समय तक इंग्लैंड की बढ़त 270 रन हो गई थी.
He’s done it!
The Chef cooks up his 33rd Test century in his final innings!
What a way to sign off – congratulations Alastair Cook! #ENGvIND #CookRetires #ThankYouChefpic.twitter.com/OYxcGU1PnL
— ICC (@ICC) September 10, 2018
76 रन के निजी स्कोर पर पहुंचते ही कुक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया. कुक के टेस्ट क्रिकेट में 12401 हो गए और वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पांचवे नंबर पर पहुंच गए. कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में 12,400 रन बनाए थे.
In his final innings, Alastair Cook passes @KumarSanga2 to become the fifth-highest run-scorer, and the highest scoring left-handed batsman in Test cricket history! Congratulations Chef! #ENGvIND #CookRetires pic.twitter.com/2GxH7NNanj
— ICC (@ICC) September 10, 2018
रहाणे ने दिया जो रूट को जीवनदान
पारी के 56 वें ओवर में जडेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने स्लिप पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का कैच छोड़ा. इस समय तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 158 रन हो गया था. जो रूट 46 रन और एलिस्टर कुक 70 रन बना चुके थे.
दिन का खेल शुरू होते ही दूसरे ओवर में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. कुक का इस मैच में यह दूसरा अर्धशतक है. कुक अब क्रिकेट इतिहास के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अंतिम टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाया. दक्षिण अफ्रीका के ब्रूस मिशेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध अंतिम टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक बनाया था.
Off the hips for four and Alastair Cook brings up his 58th Test fifty!
Will he convert it into a 33rd Test century in his final innings?#ENGVIND #CookRetires pic.twitter.com/iSAXUUqPy1
— ICC (@ICC) September 10, 2018
इस मैच में इंग्लैंड मजूबत स्थिति और टीम इंडिया मुश्किल में फंसती दिखाई दे रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए थे. उसकी भारत पर 154 रनों की बढ़त हो गई थी. एलिस्टर कुक 46 रन बनाकर क्रीज पर कप्तान जो रूट के साथ मौजूद थे. जो रूट 29 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 20 और केटन जेनिंग्स ने 10 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.
जडेजा और विहारी के अर्धशतक ने बचाया टीम इंडिया को
तीसरे दिन के खास आकर्षण हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, और एलिस्टर कुक की पारियां रहीं. हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में अर्धशतक लगाया तो रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की आतिशी पारी खेली. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक एलिस्टर कुक अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में अर्धशतक के करीब पहुंच गए.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 332 रनों के जवाब में 6 विकेट खोकर 174 रन बना लिए थे. टीम इंडिया इंग्लैंड से 158 रन पीछे चल रही थी. क्रीज पर हनुमा विहारी 25 रन और रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन 20 रन पर दो विकेट, बेन स्टोक्स 44 रन पर दो विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 25 रन पर एक विकेट और सैम कुरेन 46 रन पर एक विकेट लिया. तीसरे सत्र में भारत की आधी टीम 154 रन पर ही आउट होकर वापस पवेलियन चली गई थी जिसमें कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे.
Alastair Cook remains unbeaten!
He is 46*, within 29 runs of Kumar Sangakkara in the all-time Test runscorers chart.
England are 114/2, leading by 154. How far can they extend their lead tomorrow?
Follow #ENGvIND live https://t.co/LQoNOzv9xApic.twitter.com/sy33rArxF2
— ICC (@ICC) September 9, 2018
बटलर की पारी ने कराई थी इंग्लैंड की वापसी
मैच का दूसरा दिन जोस बटलर के नाम रहा जिनका आज जन्मदिन भी था. जोस बटलर की 89 रनों की पारी टीम इंडिया पर भारी दिखाई दी. इस पारी से जोस बटलर ने अपने जन्मदिन पर इंग्लैंड के पहले दिन के स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 198 को 332 रन कर मजबूती दे दी. इसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 174 रन बनाते हुए अपने 6 विकेट गंवा दिए थे.बटलर ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए 89 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज उतने सहज नजर नहीं आए. विराट कोहली ने जरूर बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन वे अपनी एकाग्रता खो बैठे और 49 के स्कोर पर आउट हो गए थे.