Friday , November 22 2024

J-K: आतंकियों के निशाने पर पुलिसकर्मी, हिजबुल ने नई लिस्ट जारी कर दी धमकी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मी अब हिजबुल आतंकियों के निशाने पर हैं. हिजबुल मुजाहिदीन ने शनिवार को पुलिसकर्मियों को धमकी की नई लिस्ट जारी की है. सोशल मीडिया के माध्यम से हिजबुल ने पुलिसकर्मियों को नौकरी छोड़ने की चेतावनी दी है. इससे पहले शुक्रवार को शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा करके गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

खबरों के मुताबिक यह कायरना हरकत प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों  हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा ने विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के खिलाफ की. अधिकारियों ने बताया कि इस आतंकवादी हमले ने 1.2 लाख कर्मियों वाले बेहद मजबूत जम्मू कश्मीर पुलिस बल को भी हिला कर रख दिया. शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल निसार अहमद, दो विशेष पुलिस अधिकारियों – फिरदौस अहमद और कुलवंत सिंह के तौर पर हुई.

इसके चलते छह पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के सोशल मीडिया पर इस्तीफे की घोषणा की खबर सुर्खियों में आई. हालांकि घटना के कुछ घंटो बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद किसी भी पुलिसकर्मी ने जम्मू-कश्मीर में इस्तीफा नहीं दिया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch