Wednesday , November 27 2024

अफगानिस्तान को हराने के बाद शोएब मलिक ने कुछ यूं जीत लिया सबका दिल

नई दिल्ली। इमाम उल हक (80) और बाबर आजम (66) की बेहतरीन पारियों के बाद अंत में अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक की 43 गेंदों में खेली गई 51 रनों की जुझारू पारी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अपने पहले मैच में शुक्रवार (21 सितंबर) को अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की वर्तमान टीम में शोएब मलिक सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. शुक्रवार को अफगानिस्तान के साथ मैच में हारने के बाद एक अफगान खिलाड़ी फूट-फूट कर रोने लगा तो मलिक ने जीत का जश्न मनाने के बजाए उसे सांत्वना देना जरूरी समझा.

यह वाकया सुपर फोर के मैच, अबू धाबी में हुआ. 258 रनों का पीछा करते हुए मलिक ने 43 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. मैच की तीन गेंदें उस समय शेष थीं. पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. शोएब मलिक ने पहले गेंद पर छक्का लगाया, दूसरी खाली गई और तीसरी गेंद पर चौका लगाकर जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया.

मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर ही फूट-फूट कर रोने लगे. अफगानिस्तान खिलाड़ियों को इस तरह रोता हुआ देखकर शोएब मलिक उन्हें सहानुभूति देने लगे. शोएब मलिक के इस गेस्चर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

Shoaib Malik, Pakistan vs Afghanistan

पाकिस्तान की विकेटें लगातार अंतराल पर गिरती रहीं. राशिद खान ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की. शोएब मलिक से पहले इमाम उल हक ने 80 और बाबर आजम ने 60 रन बनाए. दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन धीमी रन गति ने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ी दीं.

अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हशमुतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 97 रन बनाए. लेकिन वह शतक से चूक गए. कप्तान असगर अफगान ने 56 गेंदों पर आक्रामक 67 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए.

अंतिम 10 ओवरों में अफगानिस्तान ने 87 रन बनाए. पाकिस्तान ने फखर जमां का विकेट जल्दी खो दिया. वह पारी की छठी गेंद पर आउट हो गए. मुजीब उर रहमान ने उन्हें आउट किया. बाबर आजम और इमाम उल हक के बीच 154 रनों की साझेदारी हुई,  लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए. हैरिस सोहेल 13, सरफराज अहमद 8, आसिफ अली 7 और मोहम्मद नवाज 10 रन बनाकर आउट हुए. अंतिम 15 ओवरों में पाकिस्तान को 100 रन की जरूरत थी,  लेकिन अंत में पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने टीम को जीत दिला दी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch