Friday , November 22 2024

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज के उम्मीदवार

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज पद के उम्मीदवार ब्रेट कावानाह ने सोमवार को कहा कि वह एक निष्पक्ष प्रक्रिया के इंतजार में हैं ताकि अपने सम्मान की रक्षा कर सकें।

Image result for अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट

कावानाह ने सोमवार की रात ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं एक निष्पक्ष प्रक्रिया के इंतजार में हूं, ऐसी प्रक्रिया जिससे मैं अपने सम्मान की रक्षा कर सकूं और मेरा नाम बेदाग साबित हो सके। मैं सिर्फ निष्पक्षता की मांग कर रहा हूं और इस प्रक्रिया में मुझे सुना जाए।’ इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कावानाह और उनकी पत्नी एश्ली ने ‘फॉक्स न्यूज’ पर अपना इंटरव्यू दिया। यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आने के बाद यह कावानाह का पहला इंटरव्यू था।

पिछले 10 दिनों में दो महिलाओं ने सामने आकर आरोप लगाया है कि कावानाह ने 36 साल और 25 साल पहले उन पर यौन हमला किया था। कावानाह ने कहा, ‘मैंने किसी पर यौन हमला नहीं किया, न तो हाई स्कूल में और न ही किसी और समय। मैंने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है।’

कावानाह और उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहली महिला क्रिस्टीन ब्लेजी फोर्ड को गुरुवार को सीनेट की न्यायपालिका समिति के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना है। डेमोक्रेट पार्टी इस मामले की जांच एफबीआई से कराने की मांग कर रही है। लेकिन रिपब्लिकन पार्टी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए नामित अपने उम्मीदवार कावनाह के खिलाफ एफबीआई जांच कराने से इनकार कर रहे हैं।

इससे पहले, दिन में ट्रंप ने उम्मीद जताई कि कावानाह की नियुक्ति जल्द ही पक्की हो जाएगी। ट्रंप ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया, ‘हमें उम्मीद है कि उनकी नियुक्ति जल्द ही पक्की हो जाएगी। वह एक भले इंसान हैं। काफी विद्वान हैं और उन्होंने जो कुछ किया है उसमें काफी बेहतर किया है। यदि कुछ उल्टा होता है तो यह बहुत दुखद होगा।’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it