Saturday , November 23 2024

Asia Cup India vs Pakistan: रोहित के नाम सेंचुरी से लेकर छक्कों तक के नए रिकॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। सुपर फोर के अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा हाथ रहा और उन्होंने 111 रनों की नॉटआउट पारी खेली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को भारत ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया। रोहित ने इस पारी के दौरान वनडे करियर के 7000 रन भी पूरे कर लिए।

रोहित ने 119 गेंदों का सामना किया और इस दौरान सात चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी निभाई। चलिए एक नजर डालते हैं, इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने क्या नए रिकॉर्ड्स बनाए।

वनडे में 7000 रन पूरे

रोहित शर्मा ने 94 रन पूरे करने के साथ ही अपने वनडे करियर में 7000 रन बना लिए। वो सबसे कम इनिंग में 7000 के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने 181 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। वहीं लारा 183 पारियों में 7000 रन तक पहुंचे थे। इस लिस्ट में हाशिम अमला सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने सिर्फ 150 पारियों में ये कारनामा किया था। उनके बाद विराट कोहली हैं जिन्होंने 161 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है।

19 सेंचुरी तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज बल्लेबाज

रोहित शर्मा सबसे तेज 19 सेंचुरी तक पहुंचने वाले दुनिया के चौथे बैट्समैन हैं। उन्होंने 181 पारियों में ये कारनामा किया है। कोहली ने 124 पारियों में 19 शतक ठोके थे। वहीं हाशिम आमला सिर्फ 104 पारियों में 19 शतक मारकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। रोहित शर्मा ने इस शतकीय पारी के साथ बतौर ओपनर भारत के लिए 5000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उन्होंने 61 रन तक पहुंचने के साथ ही ये मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले उन्होंने 102 वनडे मैचों में ओपनर के तौर पर 4939 रन बनाए थे।

छक्कों का भी एक खास रिकॉर्ड

इस मैच में रोहित शर्मा ने कुल 4 शानदार छक्के जड़े। इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके छक्‍कों की संख्‍या 301 हो गई है। इस मैच से पहले रोहित के नाम 295 मैचों में 297 छक्‍के थे। उन्‍होंने टेस्‍ट में 29, वनडे में 182 और टी 20 क्रिकेट 89 में लगाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम छक्कों का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 524 मैच में 476 छक्‍के लगाए हैं।

इस साल 500 वनडे रन

इसके अलावा रोहित शर्मा 18 रन बनाते ही साल 2018 में 500 वनडे रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने 31 रन बनाने के साथ ही पाकिस्‍तान के खिलाफ भी 500 वनडे रन दर्ज हो करने का मुकाम हासिल कर लिया।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch