Friday , November 22 2024

पीएम मोदी बने ‘चैम्पियन ऑफ द अर्थ’, पर्यावरण क्षेत्र में काम के लिए UN से मिला बड़ा सम्मान

संयुक्त राष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के नेतृत्व और 2022 तक भारत को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने के संकल्प को लेकर संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान पांच अन्य व्यक्तियों और संगठनों को भी दिया गया है. दुनिया के छह हस्तियों को पर्यावरण के क्षेत्र में कदम उठाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘‘चैम्पियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’’ से सम्मानित किया गया है.

नीतिगत नेतृत्व की श्रेणी में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी को संयुक्त रूप से इस सम्मान के लिये चुना गया है. मोदी के यूएन से अवॉर्ड मिलने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी है.

Amit Shah

@AmitShah

It is a matter of great pride for every Indian that PM @narendramodi has been awarded the UN Champions of the Earth Award in the Policy Leadership category. This is the UN’s highest recognition for people whose actions have had a transformative impact on the environment.

Ram Vilas Paswan

@irvpaswan

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पर्यावरण क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पुरस्कार ” चैम्पियन आफ द अर्थ ” से सम्मानित किए जाने पर बहुत बहुत बधाई एंव शुभकामनाएँ। यह सम्मान पूरे देश के लिए गर्व की बात है।@narendramodi

Suresh Prabhu

@sureshpprabhu

Congratulations to our Hon’ble PM Shri @narendramodi ji on being awarded the UN Champions of the Earth Award, the highest environment award by the @UN, in the Policy Leadership category. The nation takes immense pride on this achievement.

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के मुताबिक, ‘‘इस साल के पुरस्कार विजेताओं को आज के समय के कुछ बेहद अत्यावश्यक पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिये साहसी, नवोन्मेष और अथक प्रयास करने के लिये सम्मानित किया जा रहा है.’’
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch