नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद उन्होंने फिर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में दिव्या स्पंदना एक बार पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने हैशटैग पीएमचोर (#PMChorHai) है के साथ एक ट्वीट किया है.
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना ने ट्वीट कर कहा है कि समर्थन देने के लिए धन्यवाद दोस्तों. और जिन लोगों को ट्वीट पसंद नहीं आया, क्या कह सकती हूं? अगली बार इसे ‘बेहतर’ रखूंगी. भारत को राजद्रोह कानून हटा देना चाहिए. यह प्राचीन है और इसका दुरुपयोग हो रहा है. एफआईआर दर्ज करने वाले लोगों के लिए #पीएमचोरहै.
वकील और समाजसेवक सैयद रिजवान ने एफआईआर की कॉपी ट्वीट कर कहा है कि दिव्या स्पंदना के खिलाफ आईपीसी की धारा 124आ (राष्ट्रद्रोह) और आईटी एक्ट की धारा 67 (आई) के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने यूपी पुलिस को धन्यवाद कहा है और पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि आपकी लीगल टीम को और सक्रिय होना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे साथियों ने ये कार्रवाई क्योंकि आप देश के प्रधानमंत्री है न कि किसी दल के.